शीतला अष्टमी के पावन पर्व पर शीतला चौकियां धाम में भक्तो का उमड़ा जनसैलाब

 

Avdhesh Mishra

जौनपुर -



पूर्वांचल की आस्था का केन्द्र शीतला चौकियां धाम में सावन माह की शीतला अष्टमी तिथि के पावन पर्व पर भक्तो का उमड़ा जनसैलाब। प्रातः काल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी का श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। भक्तो की भारी कतार लगी रही बारी बारी से भक्तजन दर्शन पूजन करते हुए नजर आए। अष्टमी तिथि होने के कारण बसीऔरा पूजन में हलुवा पूरी रोट अक्षत हल्दी से भक्तो ने मातारानी का पूजन किया गया।वही मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में भी भक्तों ने विधि विधान से पूजन किया। मेला सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत मन्दिर परिसर छेत्र में जगह जगह पुलिस बल तैनात रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post