लवकुश पांडेय कुशीनगर
नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान से प्रभावित होकर बर्नेट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, गीडा, गोरखपुर के प्रबंधक सुशील कुमार ने जन्मदिन पर पौधरोपण किया व सहकर्मियों के साथ खुशियां साझा की। उन्होंने नयी दिशा के अभियान की सराहना करते हुए कहां की वृक्षारोपण मानव जीवन के लिए शुभ संकेत है इसका संकेत वेदों में भी मिलता है कहा जाता है कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है अतः सभी मानव मात्र का कर्तव्य बनता है की अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करके पुणे कमाए यह लौकिक एवं पारलौकिक दोनों दृष्टियों से लाभकारी सिद्ध होगा इसमें भी जीवन की कल्पना हमारे ऋषियों ने किया महर्षि रमण ने तो यह सिद्ध कर दिया की इनके अंदर भी चेतना है मानव जीवन प्रदूषण से मुक्त होने के लिए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए तड़प रहा है अतः राष्ट्र के सच्चे प्रहरी का कर्तव्य होता है की पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने वृक्ष लगाये और लोगों को लगाने के लिए उत्साहित करें जिससे मानव मूल्य की सुरक्षा हो सके पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी से अधिकाधिक पौधरोपण की अपील।
इस अवसर पर नवीन ओझा, ज्ञानेंद्र शुक्ल, प्रदीप गौंड इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment