केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वीरपाल पुर में भू माफियाओं के कब्जे से चक मार्ग को बुलडोजर द्वारा हल्का लेखपाल व कानूनगो की मौजुदगी में पुलिस बल के सहयोग से ग्राम प्रधान की उपस्थिति में चकमार्ग खाली कराया गया।
आई जीआर यस के तहत जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसको उप जिलाधिकारी बदलापुर ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आदेश दिया। चक मार्ग खाली कराकर आम जनता को सुगमता प्रदान की।इससे क्षेत्रमे हर्ष ब्याप्त है।

Post a Comment