पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग संकल्पित : जलालुद्दीन
लवकुश पांडेय कुशीनगर
वन विभाग कसया द्वारा शुक्रवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी जयंत कुमार सिंह राणा के दिशा निर्देश पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर के बच्चों के साथ जल संचयन एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव विषयक गोष्ठी का आयोजन करते हुए सभी को अमरूद का पौधा भेंट किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने कहा कि पौधे जीवन के आधार हैं। ये हमें प्राण वायु ऑक्सीजन के साथ-साथ फल, फूल औषधियां भी देते हैं और इन्ही के माध्यम से वर्षा भी होती है। डॉ0 हरिओम ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को बताते हुए कहा कि इसके अधिकाधिक प्रयोग से धरती बंजर होती जा रही। उन्होंने वर्षा जल के संचयन सहित दैनिक उपयोग में आने वाले जल को भी संयम के साथ प्रयोग में लाने की बात कही।
वन विभाग के उप निरीक्षक जलालुद्दीन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग संकल्पित है और जगह-जगह गोष्ठी और रैलियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे। इसी क्रम में बच्चों को पौधा भेंट किया जा रहा। उन्होंने सभी बच्चों को अच्छे तरह से पौधा लगाने और उसको बचाने के तरीके भी बताए।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने वन विभाग के पौधा भेंट कार्यक्रम की सराहना की।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक अमर प्रकाश पांडेय व आभार शिक्षिका सविता सिंह ने किया। इस अवसर पर नयी दिशा उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, आलोक तिवारी, संतोष यादव, विनय राय, विनोद यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment