:
अयोध्या जिला अस्पताल में 24 डॉक्टरों की कमी
:46 पोस्ट में 22 की तैनाती, बाल रोग विशेषज्ञ कर रहे फिजिशयन का काम
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजेश कपूर अयोध्या
अयोध्या जिला अस्पताल में चिकित्सकों समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों की भारी कमी है। चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्वीकृत पदों की तुलना में अब आधे चिकित्सक ही यहां बचे हैं। समस्या इतनी बढ़ गई है कि बाल रोग विशेषज्ञ व ईएमओ तक से फिजिशियन का कार्य लिया जा रहा है, जिससे इलाज की गुणवत्ता भी प्रभावित होने का खतरा है।
212 बेड के जिला अस्पताल में इन दिनों उल्टी-दस्त, बुखार के मरीजों की भरमार है। ओपीडी भी इन्हीं मरीजों से खचाखच भरी है। इस बीच यहां चिकित्सकों का अकाल हो गया है। यहां अलग-अलग विभाग में चिकित्सकों के स्वीकृत 46 पदों के सापेक्ष महज 22 की ही तैनाती है।
बताते चलें कि
जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के बीच दो माह के भीतर एक फिजिशियन, एक चेस्ट फिजिशियन, एक आर्थो सर्जन ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, एक अन्य आर्थो सर्जन प्रोन्नत होने के बाद स्थानांतरित हो गए। अन्य विभागों में तो किसी तरह कार्य चल रहा है, लेकिन मेडिसिन विभाग में सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं। अयोध्या जिला अस्पताल में फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन के दो-दो पद रिक्त हैं। इसके अलावा अतिविशिष्ट चिकित्सकों के पांच, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, अस्थि रोग विशेषज्ञ के एक-एक, रेडियोलॉजिस्ट, ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी, कार्डियोलॉजिस्ट व निश्चेतक के दो-दो और ईएमओ के चार पद खाली हैं। ऑर्थो सर्जन के इमरजेंसी ड्यूटी व ओटी में होने से कभी-कभी तो ओपीडी सेवाएं भी बाधित होने लगती हैं।

Post a Comment