104 टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी ने बाटी पोटली


केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर

बदलापुर जौनपुर
पूरे जिले में 4,661 टीबी मरीज गोंद लिए जाएंगे जिसमें से 104 मरीजों को गौरी शंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरामऊ ने गोद लिया है।  को सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने ही ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए 104 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट बांटा।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। यह तभी संभव हो सकेगा जब विभाग की ओर से दी जा रही दवा और ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से मिल रही पोषण सामाग्री का मरीज उपयोग करेंगे। पोषण सामग्री से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ेगी और दवा टीबी से मुक्त कराने में मदद करेगी। उन्होंने ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संस्था के सहयोग से बड़ी संख्या में टीबी मरीज इस बीमारी से मुक्त हुए हैं।


   ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति संचालक डॉ अंजू सिंह ने संस्था की ओर से दी जाने वाली पोषण सामग्री को सिर्फ मरीजों के ही सेवन करने का निवेदन किया जिससे वह जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने बताया कि संस्था काफी समय से टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें न्यूट्रीशनल सपोर्ट दे रही है। विभाग की ओर से मिलने वाली हर जिम्मेदारी संस्था पूरे मनोयोग से पूरी करती है। यहां से लेकर बिहार तक संस्था एक हजार के अधिक मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट दे चुकी है जिसमें से सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अभियान की सफलता दर सौ प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि देश को 2025 तक तब ही टीबी मुक्त किया जा सकेगा जब 100 में से 95 टीबी मरीजों के ठीक होने की सफलता दर होगी। इसलिए संस्था ठीक हो जाने तक लगातार मरीजों का फालोअप लेकर देखभाल में सहयोग करती

Post a Comment

Previous Post Next Post