ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


सरफराज अहमद मऊ

माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट भवन के हाल में संचालित ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया। आगंतुक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पूरे परिसर में जिन लोगों हेतु परिचय पत्र जारी हैं, उन्हें ही परिसर में प्रवेश करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने परिसर खुले स्थलों की बैरिकेटिंग करने को भी कहा है,जिससे ईवीएम को सुरक्षित ढंग से एफएलसी हाल तक लाया जा सके एवं पुनः ईवीएम हाल में सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच हेतु नियुक्त कर्मचारियों को माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने एफएलसी हाल में किसी भी स्थिति में मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग एवं समस्त सीसीटीवी कैमरों को अनवरत सक्रिय रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post