Krishan Kumar Bind
जौनपुर
इस समय जनपद में गणपति पूजनोत्सव की धूम मची हुई है। मुम्बई की तर्ज पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थायी पण्डाल बनाकर बप्पा जी की मूर्ति रखकर पूजन—अर्चन की जा रही है। इसी क्रम में नगर के रूहट्टा के पूर्वी कालोनी में पूजन मण्डप बनाकर गणपति बप्पा जी की प्रतिमा रखी गयी है। सुबह—शाम आरती के साथ जयकारों के बीच प्रसाद वितरित किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा 108 दीपक जलाकर बप्पा जी विधिवत आरती उतारी गयी जो पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस आयोजन में ओम प्रकाश शुक्ला, अरूण शुक्ला, राकेश कुमार, अजय कुमार, विमलेश गुप्ता, अनुज शुक्ला सहित तमाम मोहल्लेवासियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Post a Comment