महिला के साथ छेड़खानी ,तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

 महिला के साथ छेड़खानी ,तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

जयचंद वाराणसी 



वाराणसी:मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के निवासिनी एक विवाहिता ने गांव के तीन लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रविवार की देर शाम मिर्जामुराद थाने पहुंच छेड़खानी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला सास ने अपने बहू पर एक माह पुर्व कुछ लोगों द्वारा छेड़खानी समेत मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए रविवार को देर शाम मिर्जामुराद थाने पहुंच सास व बहू ने तहरीर दिया।पीड़िता की सास ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह पूर्व जब मै और मेरे बेटे ड्यूटी करने के लिए घर के बाहर चले गए,



उसी समय मेरे पति के साथ लड़ूवाई गांव के अमर बहादुर,अच्छे लाल व अशोक कुमार मेरे घर पर पहुंच मेरे पति को शराब का सेवन कराकर बेसुध कर दिया और जब मेरी बहू दोपहर में स्नान करने के लिए जा रही थी कि इस दौरान उपरोक्त तीनों ने मेरे बहू का साड़ी खींचते हुए छेड़खानी करने लगे।जब मेरी बहू ने इसका विरोध किया तो सभी ने गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। मेरी बहू अपने को असुरक्षित देख चिल्लाने लगी।आरोपियों से घिरी हुई बहु के चिल्लाने की आवाज सुन गांव के पास पड़ोस भी जुट गए।यह देख आरोपी वहां से भाग निकले।इसकी शिकायत एक माह पुर्व हम लोगों ने तहसील पर किया था।कोई कार्रवाई न होने से परेशान रविवार की देर शाम मिर्जामुराद थाने पहुंचे तीनों लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा कर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post