Jh ljQjkt vgen
मऊ
इंदु प्रकाश फार्मेसी व पॉलिटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ में भारतीय जवानो द्वारा की गयाी सर्जिकल स्ट्राइक के दिन को छात्र-छात्राओं ने सैनिकों का किया सम्मान
मऊ में स्थित, इंदु प्रकाश फार्मेसी व पॉलिटेक्निक कॉलेज हलधरपुर मऊ में आज सर्जिकल स्ट्राइक के दिन छात्र-छात्राओं ने सैनिकों का किया सम्मान । इस कार्यक्रम मे कालेज के प्रबन्धक श्री अखिलेश राय ने बताया कि आज मुझे यहाँ पर खड़ा होकर भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह एक ऐसे समय का प्रसंग है जब हम अपने देश के वीर जवानों की साहस, उत्साह और देशभक्ति को याद करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसे भारत ने अपनी सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपनाया है। इस प्रक्रिया ने हमारे देश के वीर जवानों की बहादुरी और संघर्ष का प्रमाण दिया है। सर्जिकल स्ट्राइक का मतलब होता है एक प्रकार का सर्जिकल ऑपरेशन जिसमें एक छोटा हिस्सा, संकुचित तरीके से प्रहारित होता है बिना ज़्यादा नुक़सान पहुँचाए। सर्जिकल स्ट्राइक का उद्देश्य हमेशा होता है शांति और सुरक्षा स्थापित करना। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का इस्तेमाल दोबारा भी किया है, लेकिन यह उस प्रथम अवसर पर था जब हमारे देश को एक महान परिस्थिति में खड़ा होना पड़ा। इस दौरान प्रधानाचार्य श्री ब्रिजेश दुबे, अध्यापकगण अविनास पाण्डेय,फातिमा फिरदौस ,शिवम सुशील ,अजय सिंह,सुनिल राव, इरफान ,आकंाक्षा शर्मा व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव, अंजली, गुलशन ,जुही व छात्र छात्रा भी उपस्थित थे

Post a Comment