जौनपुर राजा साहब का दशहरा होगा 23 सोमवार को*

 *जौनपुर राजा साहब का दशहरा होगा 23 सोमवार को*

कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर




जौनपुर। राजा जौनपुर के हवेली पुरोहित पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अश्वनी शुक्ल पक्ष को दशमी होती है। इस वर्ष नवमी तिथि सोमवार दिनांक 23 अक्टूबर को दिन में 3 बजकर 10 मिनट पर दशमी लग रही है।विजय दशमी की प्रधानता अपरान्ह काल की होती है, चूकि सोमवार अपरान्ह काल में दशमी आ रही है। दूसरे दिन मंगलवार को दशमी केवल 12.10 तक है, अपरान्ह काल में नही मिल रही है, एकादशी में रावण दहन का वैदिक परंपरा अनुसार कोई महत्व नहीं है नही आम जनमानस के लिए शुभफलदाई है ।श्रवण नक्षत्र का संयोग भी नही मिल रहा है। इस नाते विजय दशमी का पर्व सोमवार 23 अक्टूबर को हो मनाया जाना।चाहिए। हवेली प्रतिनिधि प्रो. कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ल ने बताया कि हवेली में होने वाला शस्त्र पूजन 23 अक्टूबर सोमवार को तिथि अनुसार होगा, तथा उसी दिन राजा की शाही सवारी पोखरे पर जायेगी, जहां रावण दहन होगा व शमी पूजन भी होगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post