खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्तर्गत की गई कार्यवाही

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अन्तर्गत की गई कार्यवाही 


अखिलेश मिश्र "बागी" मीरजापुर



मीरजापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 16 अक्टूबर को चुनार बाजार में संचालित में. न्यू वर्मा मेडिकल ,में.सुभम मेडिकल स्टोर , में.सिंह मेडिकल स्टोर ,जमुई में स्थित पंकज मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया गुणवत्ता की जांच के लिए 4 औषधियों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर औषधि अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ,उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचे ,अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी , औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे ।

मीरजापुर ड्रग इंस्पेक्टर के सख्त रवैया से नारकोटिक औषधियों की काला बाजारी पर लगी रोक : - 

मीरजापुर जिले का चार्ज लेते ही औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने लगातार अपने क्षेत्र में नकली दवा बेचने बालो पर नकेल कसना शुरू कर दिया , छापेमारी के क्रम में हॉस्पिटल रोड रामबाग , वासलीगंज, अनगढ़ रोड,लालगंज , बरौधा, कछवा बाजार, चुनार बाजार , जमुई बाजार में छापा मार कर संदिग्ध औषधियो को चेक करने के लिए लैब में भेजा ,इतना ही नही मड़िहान में एक मेडिकल स्टोर से लगभग दो लाख मूल्य की प्रतिबंधित अक्सीटोसिन को जब्त किया , प्राप्त सूचना और जन सूचना के द्वारा प्राप्त शिकायतों के आधार पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र व अवैध मेडिकल स्टोर को सीज किया , पुलिस विभाग के साथ सहयोग करते हुए भरूहना मोटर गैरेज से लगभग 300 पेटी कोडीन सिरप को जब्त कर नशा का व्यापार कर रहे अपराधियों की कमर तोड़ दी , आज मीरजापुर जिले के नागरिक भी उनकी तारीफ करते नही थकते , लालगंज पुलिस के साथ मिल कर गैर राज्य में कोडीन सिरप की तस्करी को रोक कर उन्होंने नौजवानों के स्वास्थ्य की रक्षा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post