जौनपुर पूर्व सांसद कमला सिंह की मनाई गई जयंती

Dharmendra Seth              

जौनपुर । विकास पुरुष की उपाधि से सम्मानित पूर्व सांसद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय कमला सिंह जी की जयंती पूरी श्रद्धा पूर्वक मनाई गई! जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए मशहूर स्कूल रचना विशेष विद्यालय रासमण्डल में बच्चो को पाठ्य सामग्री एवं जलपान का वितरण कर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम की अगुआई में दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपने पूर्व सांसद विकास पुरुष स्व. कमला सिंह जी को श्रद्धांजलि दी।



 इस अवसर पर विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि बाबू कमला प्रसाद सिंह ने राजनीति करने के साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना कराकर जनपद को विश्व के शैक्षणिक मानचित्र पर स्थापित करने का काम किया। कमला प्रसाद सिंह जी एक आदर्श राजनेता, कुशल प्रशासक, समाज सेवी व शिक्षा प्रेमी व्यक्तित्व के थे। ग्रामीणांचल में श्रीबजरंग इंटर व पीजी कालेज, आइटीआईइकालेज की स्थापना कर छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। 

 इस अवसर पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मुफ्ती हाशिम मेहंदी ने कहा कि कमला प्रसाद सिंह 1985 में जौनपुर सदर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे। दो बार विधायक और एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे। उन्हें जौनपुर के विकास पुरुष के नाम से जाना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह समेत देश के तमाम बड़े नेताओं से उनके करीबी रिश्ते थे। बदलापुर क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव में 10 अक्तूबर 1934 को जन्मे कमला प्रसाद सिंह जौनपुर शहर के हुसैनाबाद मोहल्ले में रहते थे। पहली बार वह 1977 में जौनपुर सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 1980 में वह इसी सीट से दोबारा विधायक रहे। 1985 में सदर लोकसभा सीट से चुनकर संसद में पहुंचेे।


कार्यक्रम के आयोजक स्व. कमला प्रसाद सिंह जी के पौत्र गौरव सिंह सनी ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर प्रपौत्र आदयुत सिंह, नेसार इलाही, प्रिंसिपल नसीम अख़्तर, अभिनव सिंह,मोनू सिंह ,अंकित गुप्ता , अभिषेक श्रीवास्तव, अली सब्बल, इक़बाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post