*ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच या हुसैन की गूंज के साथ कर्बला में ठंडा किया गया ताजिया*
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
धीरज पांडे मिर्जामुराद वाराणसी
रोहनिया।ग्रामीण क्षेत्र के मोहनसराय में ग्राम प्रधान मनोज वर्मा, शहावाबाद मे ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, पुपुनु शाह की देखरेख में रानी बाजार में ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल की देखरेख में तथा गंगापुर, रोहनिया, पयागपुर, असवारी, कोइली, भवानीपुर, जख्खिनी, शाहंशाहपुर, पनियरा, बच्छाव, काशीपुर विभिन्न गांव के मुस्लिम बस्तियों में इमाम चौकों पर रखे गए ताजियों को बुधवार को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ या हुसैन की गूंज के साथ जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या में मुस्लिम लोगो ने ताजिया को कर्बला में ठंडा किया ।रोहनिया थाना क्षेत्र में कुल 19 ताजिया तथा राजातालाब थाना क्षेत्र में 22 ताजिया दफनाया गया।जिसके दौरान एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह तथा चौकी इंचार्ज मोहनसराय जितेंद्र कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने क्षेत्र में भ्रमण कर शांतिपूर्वक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मोहर्रम का त्योहार को संपन्न कराया।इस अवसर पर अख्तर शाह, असगर,सिराज शाह, शाहिद हाशमी, नसीम शाह, कुद्दुसशाह, मौलाना जुल्फेदार, राजा हाशमी, मोहम्मद वारिस ,शमीम शेख साहिल, हाशमी इत्यादि ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

Post a Comment