एनपीएस पब्लिक स्कूल के शिक्षा प्रमुख का निधन क्षेत्र में फैली शोक की लहर
शोक सभा का आयोजन कर दी गई श्रद्धांजलिआइडियल इंडिया न्यूज
राजकमल मिश्र
बदलापुर,जौनपुर
क्षेत्र में स्थित एनपीएस पब्लिक स्कूल के शिक्षा प्रमुख पद पर सेवा रत तथा विद्यालय में अपनी अच्छी भूमिका से विद्यालय को सिंचित करने वाले महराजगंज के छिटकापुर निवासी अरूण कुमार उपाध्याय 60 वर्षीय का 22,जुलाई,2024 की बीती रात 11 बजे के लगभग हार्टअटैक के चलते प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। जिसकी खबर लगते ही विद्यालय परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय का शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया। विद्यालय में शोक सभा करने के उपरान्त विद्यालय परिवार के लोग मृतक उपाध्याय के घर जाने के लिए निकले। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अरूण कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, पवन पाण्डेय, मनोज गुप्ता, छविनाथ सिंह, महेश यादव, मनीष गुप्ता, चन्दा अस्थाना, सुनीता, अनामिका सिंह, पूजा सिंह, सहित आदि लोग रहे।


Post a Comment