सीएसआर फंड से लगाई जाए स्ट्रीट लाइटें- अध्यक्ष अरविन्द सोनी

 सीएसआर फंड से लगाई जाए स्ट्रीट लाइटें- अध्यक्ष अरविन्द सोनी 


कमिश्नर को ज्ञापन पत्र सौंप उठाई मांग 




ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तहसील में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा कर वार्ता की। मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया कि विकास खंड चोपन स्थित ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 9 मां शारदा कॉलोनी बाबा धुलाई सेंटर के पीछे घनी आबादी का क्षेत्र है, इससे होकर लगभग 800 मीटर की ग्रामीण सड़क  जा रही है, लेकिन उक्त सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण पूरा वार्ड अंधकारमय रहता है और आए दिन सड़क घटना दुर्घटना सहित जनवरों की चपेट में आकर राहगीर आहत हो रहे हैं। वार्ता के दौरान कमिश्नर द्वारा आश्वासन देते हुए जल्द ही जनहित में सीएसआर फंड द्वारा स्ट्रीट लाइटें लगवाने को कहा गया। ज्ञापन सौंपने के समय ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे, अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, महामंत्री समीर माली, अमित उपाध्याय, वीरेंद्र पांडेय मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post