भारत विकास परिषद "भागीरथी" शाखा ने गुरू वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम किया ,
वाचंस्पति इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र "बागी" मीरजापुर
मीरजापुर शहर के नारघाट स्थित भारतीय शिशु मंदिर में भारत विकास परिषद "भागीरथी "शाखा के द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम किया गया जिसमे सर्वप्रथम मंच पर अतिथि गण को स्थान दिया गया ,विधालय के प्रधानाचार्य- अलख नारायण पाण्डेय,भारत विकास परिषद् के प्रांतीय संगठन मंत्री ऋषि शुक्ला और शाखा अध्यक्ष द्वारा मॉं भारती व विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया,विधालय के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर दीप प्रज्जवलन गीत , स्वस्ति वाचन, गायत्री मंत्र और मॉं सरस्वती की वंदना कर सभी ने एक वंदेमातरम् गीत से कार्यक्रम आरंभ हुआ,शाखा सदस्या ऐनी केशरी ने उपस्थित सभी को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का मुख्य उद्देश्य बतलाया । सह महिला संयोजिका श्वेता अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन से संबंधित शपथ ग्रहण कराई।सभी गुरुजनों का तिलक लगाकर माल्यार्पण, अंगवस्त्रम कर अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया और विधालय के अपनी कक्षा में प्रथम रहे छात्र-छात्राओं को भी अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।धन्यवाद् ज्ञापन शाखा सचिव विनोद केशरवानी ने किया।
अंत में राष्ट्र गान कर कार्यक्रम का स्थगन हुआ,मंच संचालन श्वेता अग्रवाल ने किया, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष धीरज सोनी, सदस्य गण बृजरानी अग्रवाल, रीता गुप्ता, ऐनी केशरी, श्वेता अग्रवाल, डॉली सराफ, रमेश त्रिपाठी, विनोद केशरवानी,राजुल अग्रवाल, नरेश केशरी की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment