पाकिस्तान के पारा चीनार में बर्बरता की हदों को आतंकवादियों ने पार कर दिया है।

 पाकिस्तान के पारा चीनार में बर्बरता  की हदों को  आतंकवादियों ने पार कर दिया है। 

अन्सार अहमद खान 

जौनपुर 




पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख्वा प्रदेश जो कि सूबे सरहद के नाम से जाना जाता था उसके खुर्रम ज़िला के पारा चीनार में शिया मुसलमानों को जिस निर्ममता से तकफीरी आतंकवादियों ने क़त्ल किया है वोह इन्सानियत को खुले आम शर्मसार करनें के लिए काफी है जो नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर का नारा लगाकर किसी बेगुनाह का क़त्ल करे वोह मुसलमान नहीं हो सकता  है पाकिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली बन गया है एक तरफ पाकिस्तान आर्थिक मंदी से गुज़र रहा है  उसके बाद आतंकवादियों की ये हरकतें पाकिस्तान की शासकीय तन्त्र की अकर्मण्यता का खुला सुबूत हैं।। वक्फ शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली/ सचिव समाजसेवी शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने‌ प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस शर्मनाक धटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है



 शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़  इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर एवं शिया समुदाय जौनपुर भारत सरकार  से पुरजोर मांग करता है कि पाकिस्तान को आतंकवादी देश की श्रेणी में रखने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में अतिशीघ्र लाए,  वक्फ शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ इन्तेज़ामिया कमेटी जौनपुर उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय मानवा अधिकार संगठनों से यह मांग करता है कि पाकिस्तान में शिया मुसलमान की सुरक्षा के लिए आगे आएं एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस घटना की घोर निंदा करें ।इसी क्रम में हज़रत लुक्का शाह बाबा  परिसर में बेगुनाह मारे गए लोगों की मगफिरत के लिए दुआ की गई  इस मौके पर नासिर रज़ा गुड्डू, मो, रज़ा, मोहम्मद हफिज, मोहम्मद तकी, बाकरअली, जायर हुसैन, मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post