जलालाबाद शाहजहांपुर संजय सिंह पत्रकार
कृषि उत्पादन मंडी समिति जलालाबाद में व्यापारियों और काश्तकारों में जमकर हुई मारपीट
व्यापारियों ने कोतवाली में नारेबाजी कर किया हंगामा लूटपाट का लगाया आरोप
शाहजहांपुर। जलालाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान को व्यापारी सुरेश गुप्ता पुत्र मेवाराम गुप्ता निवासी मोहल्ला कानूनगोयान कस्वा थाना जलालाबाद ने तहरीर देकर बताया कि वो नवीन मण्डी जलालाबाद में गल्ला व्यवसाय करते है। मण्डी में ही ग्राम महुआडांडी के राजेन्द्र मुनीम से मामूली कहासुनी होने पर गांव से लगभग 100 आदमी लाठी डंडे व अवैध असलाहों से लैस होकर आये और व्यापारियों के ऊपर एक राय होकर हमला कर दिया जिससे 6-7 व्यापारियों के गम्भीर चोटें आयी और पप्पू गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता का सिर फट गया
तथा उसके गल्ले से एक लाख रूपये व एक सोने की चैन लूट ली और उक्त सभी लोगों ने (झुण्ड) ने पूरे मण्डी परिसर में काफी व्यापारियों की आढ़त से जमकर लूटपाट की है जिसमें पप्पू ने बताया कि मेरे सिर पर राजेन्द्र मुनीम ने पौनिया से प्रहार कर सिर फोड़ दिया हैं।



Post a Comment