शिक्षाशास्त्र विभाग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिजिटल डिवाइस का वितरण ||

:


शिक्षाशास्त्र विभाग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिजिटल डिवाइस का वितरण ||

आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार सिंह वाराणसी

वाराणसी :- शिक्षाशास्त्र विभाग में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत डिजिटल डिवाइस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो.सुरेंद्र राम ने बताया कि यह योजना युवाओं में डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल डिवाइस के माध्यम से अपने ज्ञान को विस्तारित करने हेतु सशक्त बनाने की एक योजना है जिसके तहत आज एम. एड.के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया जाना है उन्होंने डिजिटल डिवाइस के सदुपयोग हेतु विद्यार्थियों से आग्रह किया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं भाजपा काशी क्षेत्र के सह संयोजक महेंद्र सिंह गौतम ने विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान करते हुए बताया कि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को तकनिकी रुप से सशक्त बनाना है जिसके अंतर्गत डिजिटल डिवाइस का वितरण किया जा रहा है उन्होंने डिजिटल डिवाइस के विभिन्न उपयोगों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज का युग तकनीकी का युग है जिसमें हमारे देश के युवाओं को तकनीकी उपकरणों से युक्त होना अति आवश्यक है |

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि उच्च शिक्षा में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को उक्त कार्यक्रम का लाभ मिलना है ऐसे विद्यार्थी जिनको अभी तक डिवाइस प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें भविष्य में अवश्य ही प्राप्त होगा | उक्त अवसर पर विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विभाग के आचार्य प्रो.रमाकांत सिंह ने बताया कि इस तरह की योजनाएं निश्चित रूप से उच्च शिक्षा में अध्यनरत युवाओं के लिए वरदान साबित होगी |

कार्यक्रम का संचालन डॉ.वीणा वादिनी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.दिनेश कुमार ने किया | उक्त अवसर पर प्रो.शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिस्र, विनय सिंह,संतोष कुमार के साथ ही रमन,राकेश,चंद्रशेखर, राजेश संजीव,रविरंजन आर्य आदि उपस्थित रहे | उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने दिया ||

Post a Comment

Previous Post Next Post