महाराष्ट्र राज्य महिला प्रमुख के पद पर ब्रांड अम्बेसडर डा. कु.अर्चना मनोहर राव मेडेवार का चयन किया गयाआइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क औरंगाबाद
ब्रांड अम्बेसडर डा.कु.अर्चना मनोहरराव मेडेवार निवासी -
हुडको, डीमार्ट के सामने, नवजीवन कॉलोनी, एन-11 के./2/7,8 रिमांड होम के सामने, औरंगाबाद-431001 को महाराष्ट्र राज्य एन.जी.ओ फेडरेशन महाराष्ट्र के राज्य फेडरेशन बोर्ड में महाराष्ट्र राज्य महिला प्रमुख के पद पर चयन किया गया। यह चयन
महाराष्ट्र राज्य एन.जी.ओ फेडरेशन के अध्यक्ष
श्री दीपक सोपान अगले , शिरसगांव, नेवासा, जिला. अहमदनगर द्वारा किया गया।
श्री दीपक सोपान ने यह अपेक्षा किया है कि कु.अर्चना मेडेवार के चयन से संगठन में और मजबूती आएगी तथा एनजीओ के हित में और अच्छा काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
अनेक मित्रों ने कु. अर्चना मेडेवार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है।
.jpg)
Post a Comment