पति पीटता था.. ३ प्रेमियों ने किया साथ निभाने का वादा । तो महिला ने खुद ही मिटा दिया अपना सुहाग।
क़ातिल पत्नी व तीनों प्रेमी अरेस्ट
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क कानपुर
मामला कुछ यूं है कि उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के मंगलपुर में छह दिन पहले हुई गुरुचरण की हत्या उसकी पत्नी पूजा ने अपने ३ प्रेमियों के साथ मिलकर की थी।
कानपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा,उसके आशिक गण 1- गुलाब सिंह, 2-शिवम् व 3-विष्णु दयाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।
घटना को आरोपियों ने दुर्घटना का रूप भी देने की भी कोशिश की थी। पूजा के अवैध सम्बन्ध गुलाब सिंह, शिवम् और विष्णु से थे, उसने तीनो से ही मदद मांगी और पति को ठिकाने लगा दिया।


Post a Comment