आज भड़गांव शहर में गणपती बप्पा को विसर्जित की बड़ी धूम धाम से जल्लोष से शहर में रात तक मीरवनुक चली नगरपालिका और सभी पार्टी ने बाप्पा का स्वागत किया वहा निष्ठावान शिव सेना के भावी सांसद माननीय वैशाली ताई पाटील,गणेश परदेशी, मनोहर चौधरी, जे के पाटील,योजना ताई , जे, के पाटील,
शंकर मारवाड़ी ,और बड़ी तादात से निष्ठावान सेना कार्यकर्ता हाजिर थे,जागृति मित्र मंडल, स्वामी समर्थ मंडल,भोई वाडा मित्र मंडल, और सभी मित्र मंडल का वैशाली ताई ने बड़ी आदर सम्मान समारोह में स्वागत किया और मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
भड़गांव शहर के पी आय सहाबने चोख बंदोबस्त लगाया था देर रात मिरवनूक चली बड़ी दुःख के साथ बाप्पा को विसर्जित किया गया,
रिपोर्टर देवीदास महाजन, और जाकिर भाई शेख भडगांव


Post a Comment