इजा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव ने चिकित्सक एवं शिक्षक को किया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज पठान आजमगढ़
आजमगढ़।आइडियल जनर्लिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक, वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे 'प्रेमी जी' के न्यू दुर्गा जी कॉलोनी घोरठ स्थित डॉ अजय कुमार यादव( बीएचएमएस होम्योपैथ) बेलइसा चुंगी आजमगढ़ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर भोजपुर बिहार मे शिक्षक शिवाकांत पाठक को एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी एवम राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकर संजय पांडे सरस ने एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका "आईडियल इंडिया' पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया।
अपने सम्मान से अभिभूत डॉक्टर अजय कुमार यादव एवम शिक्षक शिवाकांत पाठक ने कहा की एसोसिएशन ने जो हमें सम्मानित किया है उसके प्रति हम आभार प्रगट करते हैं ।भविष्य में एसोसिएशन को जहां हमारी जरूरत पड़ेगी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने कहा कि डॉ अजय कुमार यादव एवम शिक्षक शिवाकांत पाठक ने जो हमें अपना अमूल्य समय निकाल कर जो मुझे मुलाकात करने का काम किया है उसके प्रति हम आभार करते हैं।


Post a Comment