कोचिंगक्लास संचालकों द्वारा छात्रों से लिया जा रहा है अधिक शुल्क
आइडियल इंडिया न्यूज़
साहेब राव पवार ठाणे महाराष्ट्र
ठाणे। क्षेत्र के कोचिंग संचार संचालकों द्वारा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से निर्धारित फीस से अधिक फीस लिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे क्षेत्र में कई कोचिंग क्लास चलाए जा रहे हैं ।जिसमें सिर्फ गिनती के ही लीगल हैं ।बाकी सब अनलीगल तरीके से चला चलाए जा रहे हैं ।जो अनलीगल है वह दो-चार महीने अपना कोचिंग चला करके बंद कर देते हैं और छात्र-छात्राओं से अधिक फीस भी वसूलते हैं ।जिसके वजह से उनके भविष्य पर भी खतरा मंडरानेलगता है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस को या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है ,वह सब लोग जितने अधिकारी हैं सब इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। उनके संज्ञान में भी है लेकिन किन कारणों से उनके ऊपर सख्त एक्शन नहीं लिया जाता, यह तो वही बता पाएंगे। कुल मिलाकर आम जनता और छात्र बहुत परेशान है। जिसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Post a Comment