मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मेहनगर सभाकार मे सभी अधिवकताओ के साथ मनाई गई।

 मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मेहनगर सभाकार मे सभी अधिवकताओ के साथ मनाई गई।

वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

विशाल सिंह तरवा आजमगढ़ 



 मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर तहसील सभागार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि मेहनगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वर्मा के साथ सभी अधिवक्ताओं ने मनाया। चित्र पर सभी अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन भेंट किया। 


अनिल वर्मा ने बताया कि स्वर्गी मुलायम सिंह यादव एक जमीनी स्तर के नेता थे सब की आवाजों को सदन में बुलंद करने का काम करते थे गरीब, दलित, पिछड़ों के हक के लिए निरंतर लड़ते रहे। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव जैसा नेता बनना आसान नहीं है जो जमीन से चलकर इतना आगे गए आज उन्हें सभी दल के लोग सम्मान देते हैं। समाजवादी पार्टी के लिए एवं देश के लिए यह बहुत बड़ी छती थी पर मुलायम सिंह यादव के आदर्श एवं विचार सभी लोगों के अंदर है। वीरेंद्र यादव,अच्छेलाल, उदय,महिंद्र ,आनंद विनोद आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post