*आलोक का नवोदय में हुआ चयन, हर्ष*
- यूपीएस ढुटेर के कक्षा 8 के छात्र ने दिया था प्रवेश परीक्षा
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार नागर, सर्वेश श्रीवास्तव सोनभद्र
शाहगंज (सोनभद्र)। घोरावल विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर के कक्षा 8 के छात्र आलोक कुमार सिंह का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए होने से संबंधितों में हर्ष व्याप्त है।
बता दे कि यूपीएस ढुटेर में कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र आलोक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी दुगौलिया बीते 8 फरवरी को कक्षा 9 में प्रवेश हेतु परीक्षा दिया था। मंगलवार को घोषित परिणाम में यह उत्तीर्ण हुआ है। अब यह जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर में हाईस्कूल में पढेगा। इस सफलता से छात्र तथा इसके परिजनों में खुशी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक यतिनंदनलाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, अनुदेशक अनिल चौबे, नीलू सोनकर, निशा, सुनिता के अलावा किरन मौर्या तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
मालूम हो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ-साथ विज्ञान व गणित के फार्मूले विशेष रूप से बताये जाते हैं। साइंस लैब में बाल वैज्ञानिकों से नई तकनीकी विधि से आविष्कार करायें जाने के गुण भी सिखाये जाते हैं। नवाचार पर आधारित कलाकृतियां भी छात्र-छात्राओं द्वारा बनवाई जाती है।

Post a Comment