वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रतीकात्मक पुतले को भर्ती किया गया

 वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रतीकात्मक पुतले को भर्ती किया गया

आइडियल इंडिया न्यूज़
डॉ उदय शंकर भगत वाराणसी 



वाराणसी। 01/04/25 मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे वाराणसी। सनातन सभ्यता व संस्कृति के विरुद्ध लगातार सपा नेताओं के द्वारा अनर्गल बयानबाजी से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज *पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में* अर्दली बाजार के महावीर मंदिर के निकट स्थित वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के प्रतीकात्मक पुतले को भर्ती करवाकर उनके मानसिक रोग का इलाज करवाने का प्रयास किया। भाजपा नेता अनुप जायसवाल ने बताया की सपा प्रमुख और सभी विधर्मियों को संदेश देने के लिए आज एक अप्रैल को सपा प्रमुख के द्वारा गाय माता व गोशालाओं से  दुर्गंध आती है के विरुद्ध दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध मानसिक चिकित्सालय पर जबरदस्त कार्यक्रम किया और अखिलेश यादव के पुतले के साथ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया तथा राणा सांगा के विरुद्ध रामजी सुमन के बयान के भी विरोध में सपा नेता के पुतले को प्रतीकात्मक रुप से डॉक्टरों के द्वारा इंजेक्शन व इलेक्ट्रिक शाँक व पर्चा बनवा कर  इलाज किया गया किन्तु उनकी मानसिक स्थिति ज्यादा खराब होने व इलाज प्रयाप्त न होने के कारण उनको रांची स्थित मानसिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तो कार्यकर्ताओं नें उनका पुतला दहन वाराणसी में ही करनें का निर्णय करते हुए  विरोध स्वरूप पोस्टर पुतले का दहन किया। अनुप जायसवाल ने कहा की विगत कई दिनों से सपा प्रमुख लगातार चुनाव हारने से गड़बड़ा गए हैं और मानसिक संतुलन खो कर सनातन धर्म और हिन्दू भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं जो कहीं से भी स्वीकार नहीं है। गौ माता से दुर्गंध की बात बोल कर वो यह साबित कर दिए की वो आपा खो दिए हैं और अब मोदी विरोध करते करते सनातन सभ्यता को गाली दे रहे हैं।इन सभी सनातन विरोधियों का इलाज 2027 में जनता अच्छी तरह से कर देंगी।इसीलिए आज विवश होकर हमसब ये कार्यक्रम कर रहे हैं ताकि वो अपनी इन ओछी हरकतों से बाज आएं। कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल, संचालन विपुल पाठक व ओमप्रकाश यादव बाबू ने किया धन्यवाद सोमनाथ विश्वकर्मा,आदित्य गोयनका ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर जायसवाल, अखिल वर्मा,सिद्धनाथ गौड़ अलगु,महेन्द्र सिंह झगडू,भय्यो,आनंद गोस्वामी, प्रदीप जायसवाल,गोपाल जी,आदि उपस्थित थे


Post a Comment

Previous Post Next Post