*झारखंडी स्टेशन पर व्यवस्थाओं का टोटा*
मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हो रही हैं मुहैया
आइडियल इंडिया न्यूज़
सीताराम मद्धेशिया श्रावस्ती
बलरामपुर जनपद मुख्य बाजार में स्थित झारखंडी रेलवे स्टेशन है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह गया है ।
झारखंडी रेलवे स्टेशन सैकड़ो वर्ष पुराना है इस पर कोई दुकान नहीं है चाय नाश्ता ठंडा आदि का कोई वेंडर नहीं है। यात्रियों के बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं। इस गर्मी में एक इंडिया मार्का नल के सहारे हजारों यात्रियों को पानी का सहारा लेना पड़ता है ।इस स्टेशन से गोंडा गोरखपुर लखनऊ बनारस दिल्ली तक ट्रेनों का आना-जाना लगता है इस स्टेशन पर जी आर पी पुलिस भी नहीं है ।
यात्रियों की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है मंडल ब्यूरो की रिपोर्ट आंखों देखी।

Post a Comment