कुंदन कृत “श्री राम महिमा सागर “ का शानदार विमोचन
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस आजमगढ़
आजमगढ़।नगर के गुरुघाट स्थित श्री रामजानकी मंदिर में सुप्रसिद्ध कवि पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन द्वारा रचित खंड काव्य ’श्री राम महिमा सागर ’ का भव्य समारोह में विमोचन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि कुंदन कृत 'श्री राम महिमा सागर ' अपनी प्रस्तुति में बेजोड़ है। कुंदन जी ने भक्ति काव्य की रचना कर कवियों में उत्कृष्ट स्थान बनाया है, यह पुस्तक लोगों के लिए निश्चित ही बहुत उपयोगी होगा ।
डेंटल कॉलेज आजमगढ़ के चेयरमैन डाॅ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन की रचनाओं को लोक मंगलकारी बताया ।
विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आर्थों सर्जन डॉ. मनीष त्रिपाठी ने 'श्री राम महिमा सागर ' को श्रेष्ठ पुस्तक बताते हुए कहा कि आज के समय में ऐसी ही रचनाओं की आवश्यकता है।
संत सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार व कवि संजय कुमार पांडेय 'सरस' ने श्रेष्ठ धार्मिक रचनाओं के लिए कुंदन जी को ' तुलसी सम्मान'से सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र और मेडल दिया। अनिल मिश्र और रजनीकांत तिवारी द्वारा प्रस्तुत भजन सराहनीय रहे । इस मौके पर चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंत बम बम गिरी महाराज, कवि हरिहर पाठक, ब्रजेश नंदन पांडेय, गिरीश चतुर्वेदी, आनंद उपाध्याय, लल्लन तिवारी, जनमेजय पाठक, अवनीश मिश्रा, राम मिलन सिंह, संजय सिंह ,शरद तिवारी, शुभम दास महाराज,शम्भू दास महाराज, विवेकानंद पाराशर, सत्यप्रकाश तिवारी , महेंद्र पांडेय, राजीव आर्य, गोविंद दुबे, कन्हैया पांडेय अजय अग्रवाल, पंचदेव पांडेय, रणविजय सिंह, शैलेंद्र मोहन राय अटपट, विजयेंद्र श्रीवास्तव, शुभम पांडेय, अजय कुमार पाण्डेय, युधिष्ठिर दुबे, सुभाष श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, आशुतोष वंदन, राघवेन्द्र राय, अजीत वर्मा , सतीश मिश्र, विश्वदेव उपाध्याय, राम प्रताप पांडेय, राजकरन यादव , संजय गुप्ता ,सूबेदार यादव, आत्मा तिवारी, शिवशंकर मिश्र, दिनेश राय, डाॅ. भूपेंद्र सिंह, संजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संयोजक संजय दास महाराज ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कवि संजय कुमार पांडेय सरस ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।
भवदीय
(सुभाष चन्द्र तिवारी 'कुंदन ') मो-7275044217



Post a Comment