जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ पर दो दिवसीय नवाचार एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पांडेय सरस, आजमगढ़
आजमगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ पर दो दिवसीय नवाचार एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन 28 अगस्त से 29 अगस्त तक किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नियाउज मिर्जापुर का पाचनतंत्र, जल संरक्षण माडल उच्च प्राथमिक विद्यालय विन्दवल बिलरियागंज का समस्थानिक माडल, प्राथमिक विद्यालय मालगांव फूलपुर का आईसीटी माडल,प्राथमिक विद्यालय गम्भीर वन रानी की सराय का समेकित शिक्षा माडल,मक्खापुर फूलपुर का पीपीटी,आदि आकर्षण का केंद्र रहे।जूनियर स्तर पर मिर्जापुर से अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक स्तर से रानी की सराय से रवींद्र मौर्य प्रथम रहे।कार्यक्रम में अशोक कुमार यादव, बैजनाथ गंवार,विशाल चौरसिया, रविन्द्र मौर्या, विवैक पाठक, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव, रीता जायसवाल, प्रियंका चतुर्वेदी आदि लोगों नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम प्रभारी देवव्रत कुमार साहू, सहप्रभारी डा नौशाद अहमद एवं डा बृजराज मौर्य संयोजक चन्दन प्रसाद भारती(वरिष्ठ प्रवक्ता) , संरक्षक अमरनाथ राय(प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक उपस्थित रहे।

Post a Comment