लालगंज सपा विधायक बेचई सरोज के पिता का निधन, श्रद्धांजलि देने वालो का लगा तांता,

 लालगंज सपा विधायक बेचई सरोज के पिता का निधन, श्रद्धांजलि देने वालो का लगा तांता,

पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव, साहित्यकार-पत्रकार संजय कुमार पांडे "सरस", न्यूज़ भारत 24 के चीफ एडिटर रवि दीक्षित, सहित अनेक गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित 




वाचस्पति इंडिया न्यूज़ 

संजय पांडेय सरस आजमगढ़ 

लालगंज (आज़मगढ़) समाजवादी पार्टी के विधायक बेचई सरोज जी के पिता तेजू सरोज (उम्र 92 वर्ष) का मंगलवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनके पैतृक गांव पसिका में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।


इस दौरान पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम अचल यादव, संतलाल विश्वकर्मा, साहित्यकार-पत्रकार संजय कुमार पांडे "सरस", न्यूज़ भारत 24 के चीफ एडिटर रवि दीक्षित, रोहित दुबे, महेश शर्मा, राम पलट विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद राजभर, वरिष्ठ सपा नेता शमीम अहमद समेत अनेक लोग पहुंचे और स्व. तेजू सरोज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



पूर्व विधान परिषद सदस्य कमला प्रसाद यादव ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा – “विधायक जी के पिता स्वर्गीय तेजू सरोज बड़े ही मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके न रहने की कमी हमेशा खलती रहेगी।”


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामअचल यादव ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा – “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में विधायक बेचई सरोज जी को सहनशक्ति प्रदान करें।”

साहित्यकार-पत्रकार संजय कुमार पांडे "सरस" ने उन्हें याद करते हुए कहा – “स्वर्गीय तेजू सरोज बहुत ही नेकदिल इंसान थे और गरीबों-मजलूमों की हमेशा मदद करते थे। हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।”


गांव पसिका में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए लगातार प्रार्थनाएं हो रही हैं। शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने और संवेदना व्यक्त करने का क्रम लगातार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post