माँ शारदा शिक्षण संस्थान आजमगढ़ में रजत जयंती समारोह 12 नवम्बर को शिक्षा जगत की लब्धप्रतिष्ठित विभूतियों सहित शीर्ष जनप्रतिनिधियों का होगा समावेश

 माँ शारदा शिक्षण संस्थान आजमगढ़ में रजत जयंती समारोह 12 नवम्बर को

शिक्षा जगत की लब्धप्रतिष्ठित विभूतियों सहित शीर्ष जनप्रतिनिधियों का होगा समावेश 

बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 20 नवम्बर को होगा नव सत्रारम्भ 

आइडियल इंडिया न्यूज़ 

संजय पांडेय सरस ,प्रमुख संपादक ,आजमगढ़ 

आज़मगढ़,। माँ शारदा शिक्षण संस्थान एवं माँ शारदा पी०जी० कॉलेज, शम्भूपुर गहजी, आजमगढ़ अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन 12 नवम्बर 2025 को करने जा रहा है। इस अवसर पर विशुद्ध शैक्षणिक वातावरण में शिक्षा जगत की अनेक प्रतिष्ठित विभूतियाँ उपस्थित रहेंगी।समारोह में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार जननायक चन्द्रशेखर


 विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रो. वंदना सिंह माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति कर्नल (डॉ.) विजेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इसके अतिरिक्त पूर्व कुलपति प्रो. नरेशचन्द गौतम प्रो. हरिकेंश सिंह तथा प्रख्यात शिक्षक नेता डॉ. घनश्याम सिंह सहित अनेक शिक्षाविद् एवं बुद्धिजीवी भी समारोह में भाग लेंगे।



माँ शारदा महाविद्यालय की स्थापना सन् 2000 में परम पूज्य मौनी बाबा के करकमलों से हुई थी। सन् 2003 में यहाँ प्रथम स्ववित्तपोषित विधि महाविद्यालय को मान्यता मिली थी। कार्यक्रम के दौरान संस्था की प्रगति में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों, भूमि दाताओं एवं समर्थकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एक वृहद शिलापट का लोकार्पण भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा, जो भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा।

पत्रकार वार्ता में श्री फौजदार सिंह संस्थापक/ व्यवस्थापक मां शारदा शिक्षण संस्थान शंभूपुर गहजी आजमगढ़ , डॉ दिवाकर सिंह प्राचार्य मां शारदा पीजी कॉलेज शंभूपुर गहजी आजमगढ़, दिवाकर सिंह एडवोकेट ,प्रभु नारायण पांडे प्रेमी वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी ,मदन मोहन पांडे संपादक जनहित इंडिया, एवं मां शारदा शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय सिंह उपस्थित रहे।

बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में 20 नवम्बर को होगा नव सत्रारम्भ 

###################

मार्टिनगंज (आज़मगढ़) इसी क्रम में बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बनगाँव मार्टिनगंज में 20 नवम्बर 2025 को नए सत्रारम्भ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री यशवंत सिंह (पूर्व मंत्री) एवं श्री रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार)उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथिच के रूप में डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, आयुष विभाग) शामिल होंगे।इससे पूर्व 14 नवम्बर 2025 से परिसर में शतचंडी पाठ एवं यज्ञ का शुभारम्भ होगा, जिसकी पूर्वाहुति 20 नवम्बर को की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि यह संस्थान न केवल चिकित्सकीय शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण जनमानस के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए भी निरंतर कार्यरत है।

**

दोनों कार्यक्रमों रजत जयंती समारोह (12 नवम्बर) तथा नए सत्रारम्भ समारोह (20 नवम्बर) में मीडिया कर्मियों व गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति अपेक्षित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post