सपा के वरिष्ठ नेता स्व तहसीलदार पांडेय की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गयाआयोजन

 सपा के वरिष्ठ नेता स्व तहसीलदार पांडेय की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गयाआयोजन

स्वर्गीय पांडेय जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी , कर्मठशील व ईमानदार व्यक्ति थे - पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव

आइडियल इंडिया न्यूज़ 

संजय पांडेय सरस आजमगढ़ 

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय तहसीलदार पांडेय की 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सपा नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों तथा समाजवादी विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्व. तहसीलदार पांडेय के समाजसेवा, संगठन निर्माण और समाजवादी आंदोलन में दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि वे सच्चे समाजवादी थे जिन्होंने हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज़ को बुलंद किया। 

पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्वर्गीय। तहसीलदार पांडे के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री वह वर्तमान विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने स्वर्गीय पांडे जी को याद करते हुए कहा कि स्वर्गी पांडे जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी , कर्मठशील व ईमानदार व्यक्ति थे। पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे। स्वर्गीय पाण्डेय जी जाति पाति से ऊपर उठकर सोचते थे और पहले अपने संबंधों को तरजीह देते थे। 

स्मृति समारोह में पहुंचे वरिष्ठ कवि व श्रमिक नेता प्रभुनारायण पांडेय ने अपने गीत के माध्यम से स्वर्गीय पाण्डेय जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव, जिला पंचायत सदस्य आशीर्वाद यादव, सपा नेता शैलेंद्र यादव, 

राजेश यादव, ओमप्रकाश राय, इजा राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख व साहित्यकार संजय कुमार पांडेय सरस,रत्नेश्वर पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, युवा नेता संतोष यादव प्रकाश पाण्डेय,बंटी यादव, राजधारी यादव, रवींद्रनाथ पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया।श्रद्धांजलि सभा का संचालन जिला महासचिव हरि प्रसाद दुबे ने किया। स्मृति समारोह का आयोजन स्वर्गीय तहसीलदार पाण्डेय के सुपुत्र श्री अनिल कुमार पांडेय कक्कू ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post