ओपीडी के समय नदारद रहे डॉक्टर,प्रसव प्रसूता को नही मिलता दूध व फल मामला गम्भीर,सीएमओ ने अधीक्षक को लगाई फटकार

 ओपीडी के समय नदारद रहे डॉक्टर,प्रसव प्रसूता को नही मिलता दूध व फल मामला गम्भीर,सीएमओ ने अधीक्षक को लगाई फटकार

सीएमओ ने की अपील,रजिस्टर्ड हॉस्पिटल में कराए इलाज फर्जी रूप से संचालित अस्पतालों के सूचना पर होगी कार्यवाही

आइडियल इंडिया न्यूज़




जयचन्द वाराणसी 



वाराणसी: आराजी लाइन विकास खण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी में बुधवार को ओपीडी के समय डॉक्टर नदारद रहे तो वही दूसरी तरफ प्रसव प्रसूता को हॉस्पिटल द्वारा दूध-फल नही देने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जहाँ सूबे की योगी सरकार व केन्द्र की मोदी सरकार लगातार बेहतर सुविधा जन मानस को देने का कार्य कर रही है और लगातार बेहतर सुविधा देने का प्रयास भी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकासखंड अंतर्गत जक्खिनी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी के समय डॉक्टर नदारद रहे तो वही परसों प्रसूता को दूध व फल नहीं मिला प्रसव प्रसूता चंदा देवी निवासी पचाई व अजीत कुमार निवासी मुड़ादेव की पत्नी की डिलीवरी 1 दिनों पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई जहां दाल रोटी सब्जी तो मिली लेकिन दूध फल नहीं मिलने का गंभीर आरोप लगा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पेयजल के लिए जहां स्वास्थ्य मंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे आरो के रखरखाव पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है।फर्जी रूप से संचालित अस्पताल की जांच के संबंध में राजातालाब थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शिकायतकर्ता के द्वारा उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी के यहां शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की गई थी जांच टीम पहुंचने के पूर्व ही शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसकी जानकारी होने पर फर्जी रूप से संचालित हॉस्पिटल के प्रबंधक व संचालक द्वारा चिट एंड क्लीन कार्य हॉस्पिटल में किया गया।वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉक्टर संदीप चौधरी का कहना रहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के जन मानस को सूचित किया जाता है कि आप सभी लोग VARANASI,NIC.IN पर सर्च करके ही हॉस्पिटल में इलाज कराए व सीएचसी आराजी लाइन के अधीक्षक को भी जमकर फटकार लगाई और कहा कि सही तरीके से कार्य करे वरना आगे की कार्यवाही आप लोगो के खिलाफ ही कि जायेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post