अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मिर्जापुर की बैठक हुई सम्पन्न

 अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मिर्जापुर की बैठक हुई सम्पन्न
वाचस्पति इडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र "बागी"मीरजापुर



 




 



मिर्जापुर शहर के आवास विकास कालोनी में 8 जनवरी को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला कार्यकारणी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता  संगठन के जिला अध्यक्ष शेषमणि चौबे ने किया बैठक में अपना विचार रखते हुए संस्था के संरक्षक डॉ. एस. एन. पाठक ने कहा  कि ब्राम्हण समाज के ऐसे मेघावी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी तैयारी नही कर पा रहे है उनके पढ़ाई के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था परिषद कराएगा।संस्था अध्यक्ष ई.शेषमणि चौबे ने कहा कि बैठक होते रहने से संगठन में क्रियाशीलता बनी रहती है इसलिए हर महीने के दूसरे व चौथे रविवार को बैठक होती रहेगी, चर्चा के दौरान ब्राह्मण समाज के पुरोहितों के द्वारा कराए जा रहे धार्मिक अनुष्ठानों की दक्षिणा  निर्धारित होनी चाहिए , लखनऊ से आए केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर पाण्डेय ने ब्राम्हण संगठन को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने का सुझाव दिया , बैठक में सर्वसम्मति से  अगली बैठक 22 जनवरी को लोहिया तालाब स्थित महेंद्र मिश्र के आवास पर सायं 4 बजे बुलाने का निर्णय लिया गया , 



अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की सकारात्मक भूमिका:-
ब्राम्हण समाज के मेघावी छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो चुके है उनका सम्मान व तैयारी कर रहे छात्रों के विच अनुभवों को साझा कर , उन्हें प्रेरित करने का कार्य  संस्था करती रही है , इतना ही नही जो मेघावी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है उनको निःशुल्क कोचिंग की ब्यवस्था संस्था के सहयोग से चल रहा है ।

  मासिक बैठक में आर.पी. ओझा, मौजी दुबे, साहित्यकार सलिल पाण्डेय ,  अश्विनी तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, रितेश शुक्ल,नरेश शर्मा, कृष्णचन्द्र शुक्ल, अखिलेश मिश्र, पवन तिवारी, अभिनव पाण्डेय डॉ.ऊषा कनक पाठक, विमला शर्मा तथा सन्ध्या तिवारी उपस्थित थीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post