राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की मासिक बैठक संपन्न

 राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की मासिक बैठक संपन्न

आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र "बागी"मिर्जापुर

 





 

 



मीरजापुर शहर के शुक्लहा रोड स्थित पकरिया बाबा आश्रम पर 8 जनवरी को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल की अगुवाई में संगठन की मासिक बैठक संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष उदय चंद्र गुप्ता ने सर्वप्रथम सभी व्यापारियों एवं पदाधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं जनवरी माह के आगामी कार्यक्रमों जैसे मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण , गरीबों एवं असहायों में कंबल वितरण एवं गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण आदि कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से रूपरेखा प्रस्तुत किया जिसे हर वर्ष की तरह जिला युवा टीम खिचड़ी वितरण की जिम्मेदारी संभालेगी, बैठक का संचालन कर रहे संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता  ने सदस्यता अभियान चलाकर संगठन के विस्तार पर बल दिया। बैठक प्रभारी अभिषेक साहू ने सभी पदाधिकारियों को जलपान करा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। मासिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, उदय चंद्र गुप्ता, रजनीकांत राय ,सुरेंद्र गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, जीशान अहमद, अनूप गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि ,सरफराज अहमद ,अभिषेक अग्रहरी, संजय गुप्ता, अनूप गुप्ता, किशन चौरसिया सहित ब्यापारी गण  उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post