पाकिस्तान में 14 वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण,सिंध विधानसभा में छिड़ी बहस

 काराची,



 पाकिस्तान में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों को हर दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नाबालिग हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है।

ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां 14 वर्षीय सोहना शर्मा नाम की एक किशोर हिंदू लड़की का कथित अपहरण किया गया और फिर जबरिया उसका धर्म बदल दिया। काजी अहमद द्वारा जबरन पीड़िता का अपहरण कर उसकी जबरन मुस्लिम लड़के से शादी भी कराई। पीड़िता के निकाहनामा (विवाह प्रमाण पत्र) भी तैयार किया गया, जो यह साबित करता है कि पीड़िता का विवाह उसकी अपनी पसंद के व्यक्ति से कराई गई है।

सिंध विधानसभा में छिड़ी बहस

इस मामले को लेकर सिंध विधानसभा में गरमागरम बहस हुई। स्पीकर आगा सिराज दुर्रानी के नेतृत्व में विधानसभा सत्र दो घंटे की देरी से शुरू हुआ।

प्रांतीय मंत्री मुकेश कुमार चावला ने सदन को आश्वासन दिया कि सरकार कानूनों को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने लोगों के अपने धर्म को स्वतंत्र रूप से चुनने के मौलिक अधिकार पर जोर देते हुए कहा कि किसी को भी दबाव में धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। पीपीपी एमपीए के लाल चंद और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सदस्य ने कथित अपहरण पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगया है कि अल्पसंख्यक आबादी की आवाज को सबसे मामूली मुद्दों पर भी चुप कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post