सोमालिया के होटल पर अल-शबाब के आतंकियों का हमला, तीन सैनिक समेत नौ लोगों की मौत

 


सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में समुद्र तट के किनारे एक महंगे रेस्तरां में इस्लामिक अल-शबाब आतंकवादियों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। राज्य मीडिया का कहना है कि सुरक्षा बलों ने होटल पर घंटों चले चरमपंथी हमले को खत्म कर दिया है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोकप्रिय पर्ल रेस्तरां में मारे गए लोगों में छह नागरिक और तीन सैनिक थे। बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने 84 नागरिकों को बचाया, जबकि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा, आमीन एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने कहा कि उनके समूह ने घटनास्थल से 20 घायल लोगों को निकाला था। सोमाली पुलिस बल ने एक बयान में कहा,



Post a Comment

Previous Post Next Post