प्रधानमंत्री समाधान शिविर में पहुंचे कृषि अधिकारी




जयचन्द वाराणसी


वाराणसी:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तीकरण अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्राम "पंचायत स्तरीय पीएम किसान समाधान शिविर" का शुक्रवार को जनपद के जिला कृषि रक्षा अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण किया।उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे पीएम किसान समाधान शिविर के निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि अधिकारी रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने चोलापुर विकास खण्ड के अजगरा एवं चोलापुर मे आयोजित समाधान शिविर का निरीक्षण किया और समाधान शिविर में उपस्थित तकनीकी सहायक अनामिका व स्वाती राय को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित  समस्याओं ई-केवाईसी,लैंड सीडिंग,नये आवेदन पत्र,ओपेन सोर्स सत्यापन आदि का समय से उचित समाधान करने को कहा और योजना से सम्बंधित दिशा-निर्देश दिये।शिविर में उपस्थित किसानों ने जिला कृषि अधिकारी से बताया कि पीएम किसान योजना में आनलाइन नया पंजीकरण कराने पर खतौनी अपलोड नहीं हो रही है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि ऐसी समस्या का बहुत जल्द ही समाधान हो जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post