वाराणसी : ऑर्नामेंटल टावर बढ़ा रहे काशी की खूबसूरती



*- जी-20 सम्मेलन के लिए वाराणसी शहर को स्कल्पचर लाइटिंग से सजाया जा रहा*

*- मेहमानों के काशी आगमन से पहले शहर की तस्वीर बदल रही योगी सरकार*

*- जी 20 देशों  के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स की बैठक 11 से 13 जून तक वाराणसी में प्रस्तावित*


जय चंद वाराणसी

*वाराणसी,* 9 जून। जी 20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून तक वाराणसी में प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में दुनिया के जी-20 देशों के आर्थिक महाबली देशों के मेहमान शामिल होंगे। पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान है। ब्रांड बनारस बन चुकी काशी की ब्रांडिंग का जी-20 सम्मेलन एक सुनहरा अवसर भी है। योगी सरकार जी-20 देशों के मेहमानों के काशी आगमन से पहले शहर की तस्वीर बदल रही है। शहर में बागवानी, स्कल्पचर और लाइटिंग से तो सजाया जा ही रहा है साथ ही काशी की खूबसूरती ऑर्नामेंटल टावर भी बढ़ा रहे हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post