जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट/कार्यालय अतुल अंजान त्रिपाठी को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) ISO-9001:2015 सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं अपराध वरुणा जोन अमित कुमार एवं अपर राज्य रेडियो अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।आईएसओ की टीम द्वारा जनपदीय कार्यालय का बेहद बारीकी से निरीक्षण करने के बाद यह पाया कि संगठन के मानकों पर सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कार्यालय की कार्य प्रणाली खरी उतरती है जिस आधार पर टीम ने कार्यालय को आईएसओ प्रमाणित किया है।सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट/कार्यालय की विशेषताएं-आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान करने की प्रक्रिया में सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कार्यालय की कार्यप्रणाली में विशेष सुधार किया गया।जनशिकायतों का निस्तारण,अभिलेखों का रख-रखाव,आगन्तुकों के बैठने एवं पेय जल की व्यवस्था,अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही, आर्थिक अपराधों की रोकथाम एवं गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही, सर्किल क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा आदि कार्यवाही के लिए Quality Management System के अन्तर्गत बेहतर गुणवत्ता प्रबन्धन किया गया।

Post a Comment