अंगद कुमार राही जौनपुर
जौनपुर-- विकास खण्ड करंजाकला में आत्मा योजना अंतर्गत खरीफ गोष्ठी, सूचना तन्त्र जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किसानो को दी गई जानकारी l
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड करंजाकल सभागार कक्ष में आत्मा योजनाअंतर्गत खरीफ गोष्ठी, सूचना तन्त्र जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आत्मा योजना प्रभारी डाo रमेश कुमार, डाo चंद्रमणि एवं जुनैद अहमद ( बी टी एम) ने आत्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी l मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव ने कृषि विभाग की बहुत सारी जानकारी किसानो को दी तथा सावाँ, रागी का मुफ्त मिनी किट वितरित किया l कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार कनौजिया सहायक विकास अधिकारी कृषि ने किया , नरेश कुमार ए डी ओ, संतोष कुमार, प्रेमचंद पाल, अनिल कुमार, प्रेमचंद मौर्य व विमल कुमार उपस्थित रहे l किसानो में मुख्य रूप से महेंद्र सिंह, कृष्णचंद्र बिंद, बिन्दू, अमलदार, अशोक लालजी सहित अनेको किसान उपस्थित रहे l

Post a Comment