केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर / जौनपुर
बदलापुर तहसील अंर्तगत गांव गिराव से लेकर चौक चौराहों एंव बाजारों तक बिना पंजीकरण नाना प्रकार के डॉक्टरों की भरमार दिखाई दे रही है।इन डॉक्टरों का हाथ इतना लंबा है कि इनके चंगुल में प्रायः गरीब मरीज अपने भोले पन में इनकी सहूलियत के झांसे में आकर बच्चों का इलाज कराने आ जाते है।
बताते चले कि झोला छाप डॉक्टरों के साथ कमीशन कुचलने कुछ संगठन के लोग अपना सहयोग देते दिखाई पड़ते है। शासन का डंडा चलने से पहले इन तक खबर पहुच जाती है, तब तक ये झोला छाप डॉक्टर अपना बैनर ,पोस्टर लेकर ताला बंद कर फरार हो जाते है। आखिर क्यों? कब तक इन गरीब नौनिहालों की जान जाती रहेगी।
शासन ,प्रशासन आँख मुद्दे यह घोर घृडित कृत्य देखता रहेगा,फिलहाल इस बाबत ड़ा0 संजय दुबे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ने कहा कि मेरे संज्ञान अभी तक किसी का लिखित प्रकरण या शिकायत नही ऐसी है यदि ऐसा है तो निशिचत रूप से कार्यवाही की जाएगी यह जांच का विषय है। 09:42 PM

Post a Comment