भूमि स्वामी की जमीन पर लगे पेड़ पर ठेकेदारों की दबंगई
आइडियल इण्डिया न्यूज शरद कपूर बिन्दू मौर्या
सिधौली सीतापुर
तहसील क्षेत्र के ग्राम बख्तावरपुर मजरा बनियानी निवासी मनोहर लाल पुत्र यदुनाथ के दाऊ हुल्ली के कोई संतान न होने के कारण जिसके चलते दाऊ हुल्ली मनोहर के पास रहते थे उनकी सेवा सत्कार से खुश होकर दाऊ ने अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति की वसीयत सन 2005 में प्रार्थी के नाम कर दी थी धीरे धीरे समय बीतता गया सन् 2010 में कमलेश पुत्र चंद्रभाल ने प्रार्थी के दाऊ को बहला फुसलाकर दो बीघा ज़मीन का बैनामा गाटा संख्या 71 से करवा लिया प्रार्थी जनपद उन्नाव में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं प्रार्थी के दाऊ के द्वारा सन 2009 मे यूको लिप्टस के पेड़ लगाए थे विपक्षी कमलेश के बैनामा में पेङ दर्ज नहीं है लेकिन बहमी बंटवारे के हिसाब से विपक्षी पश्चिम में अपनी स्वेच्छा से हिस्सा ले लिया था जिसमें 16 पेङ थे प्रार्थी ने 16 पेङ विपक्षी को स्वेच्छा से दे दिया था तथा शेष पेङ प्रार्थी के हिस्से में थे विपक्षी अपने बैनामा की फोटो कापी मे बिक्रित अंश जानिब उत्तर का रहेगा टाइप कराकर उत्तर दिशा में कब्जा करने का प्रयास करने लगे प्रार्थी द्वारा ग्राम प्रधान व पुलिस तथा उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर प्रधान उपस्थिति में जांच की फिर भी विपक्षी से असली बैनामा लाने को कहा विपक्षी असली बैनामा नहीं लाया तथा प्रार्थी ने बच्ची के बैनामा के रजिस्टर्ड कॉपी नकल बैनामा की निकलवाई तो उसमें बिक्री अंश जानिब उत्तर का रहेगा जलवा नहीं लिखा था तब विपक्षी अपनी जगह पर काबिज हो गया तथा पुलिस थाने पकड़ ले गई व लेखपाल ने नाप करके मेङ बंधवा दी अपने अपने मे दोनो पक्ष काबिज हो गए तब से अब तक कोई विवाद नहीं रहा अब पेङ बङे हो गये है विपक्षी मेरे लिप्टस के पेड़ बेच रहा है विपक्षी जान माल की धमकी देते हुए कहता है पुलिस से सांठ-गांठ करके लिप्टस रात बिरात कटवा लूंगा विपक्षी झाङ फूंक करता है व गांव में रहता है जबकि प्रार्थी परिवार सहित बाहर रहता है।

Post a Comment