दूसरी शादी कराने के संबंध में आए पिता पुत्री से मुस्लिम युवक ने महिला से मारपीट कर डेढ वर्षीय पुत्री को लेकर भाग गया

 दूसरी शादी कराने के संबंध में  आए पिता पुत्री से मुस्लिम युवक ने महिला से मारपीट कर डेढ वर्षीय पुत्री को लेकर भाग गया

 वाचस्पति इंडिया न्यूज़
राजकुमार गुप्ता कमला देवी गुप्ता श्रावस्ती



 

वीडियो देखें

 👇👇👇👇

 


श्रावस्ती  - तहसील इकौना में दूसरी शादी कराने के संबंध में  आए पिता पुत्री से मुस्लिम युवक ने महिला से मारपीट कर डेढ वर्षीय पुत्री को लेकर भाग गया ।  तहसील के तमाम अधिवक्ता एवं वादकारी ने घटना को देखा। इस संबंध में दलित युवती गुड़िया पुत्री मुन्नू 21 वर्ष, (निवासी रिसिया जमाल आलिया बुलबुल थाना रिसिया जनपद बहराइच) का रिश्ता दूसरा तय करने के लिए पिता के साथ तहसील इकौना में लिखा पढी कराने के लिए आई थी ।जहां पर बहराइच निवासी दरगाह थाना सलारपूरवा गल्ला मंडी निवासी सगीर पुत्र नसीम तहसील इकौना गेट पर मंगलवार को दिन में 2 बजे पहुंच कर युवती को मारपीट कर उसके हाथ से डेढ़ वर्ष की लड़की  छीन कर भाग गया । दलित युवती गुड़िया ने अपने बयान में बताया कि 3 वर्ष पूर्व मै अपने गांव वालों के साथ दरगाह शरीफ मेला में घूमने आई थी ।मेले में मुस्लिम युवक सगीर अपना हिंदू नाम रमेश कुमार बताकर दोस्ती करके बुलाकर दिल्ली ले गया। जहां पर कमरा लेकर फ्रूट का काम करता था और शारीरिक शोषण किया करता था । इस दौरान लड़की का जन्म होने के बाद 2 साल बाद में बहराइच  घर आई ।तब मुझे मालूम पड़ा कि यह मुस्लिम है। उनके परिवार वालों ने रोजा नमाज बुर्का पहनने के लिए भी दबाव डाल रहे थे ।इससे मैं छुब्ध होकर उसके साथ  दिल्ली चली गई जहां पर मुझे जबरदस्ती मारपीट कर शारीरिक शोषण करता रहा । युवती मुस्लिम युवक से  निकलना चाहती थी । इसी दौरान दिल्ली में  एक हिन्दू युवक  के मिलने पर अपनी आप बीती बताई और मैं उसके साथ अपने गांव की ओर चली आई ।आज 15 अप्रैल को मेरे पिता मुन्नू पुत्र खुद्दी ने इकौना तहसील में दूसरी शादी करने के लिए लिखा पढ़ी कराने पिता के साथ आई थी। इसी बीच विपक्षी सगीर पुत्र नसीम, तहसील गेट पर पहुंचकर 15 अप्रैल को दिन में 2 बजे मारपीट कर मेरी लड़की छीन कर भाग गया तथा  मुझे व मेरे पिता को जान माल की धमकी भी दी तथा बार-बार मुझे पिता को फोन पर धमकी दे रहा है ।  युवती गुड़िया पुत्री मुन्नु ने श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक को तहरीर भेज कर विपक्षी सगीर पुत्र नसीम के विरुद्ध तहरीर देकर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post