सीतापुर के बेहटा एलिया हरगांव में मनरेगा में फर्जी वाडा।
एपीओ एलिया एपीओ बेहटा लगातार फर्जी मनरेगा पर कर रहे कार्रवाई
आइडियल इंडिया न्यूज़ पुनीत यादव सीतापुर
जनपद सीतापुर में मनरेगा में बड़े पेमाने पर हो रहा फर्जी वाडा जिले के ईमानदार डीएम अभिषेक आनंद लगातार भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया फिर भी बेहटा हर गांव एलिया के अधिकारियों पर नहीं पड़ रहा कोई फर्क प्रधानमंत्रीकी महत्वाकांक्षी योजना की मजाक उड़ा रहे पंचायत सचिव रोजगार सेवक तकनीकी सहायक सैकड़ो में लगाई जाती है मनरेगा फर्जी हाजिरी मौके पर 10 से 5 ही लेबर दिखाई देते हैं
कहीं पर तो लेबर बुलाकर फर्जी फोटो खींची जाती हैं कुछ अधिकारियों की कमी के कारण मनरेगा में हो रहा फर्जीवाड़ा जबकि डीसी मनरेगा लगातार कहानी विकास खंडों कर निरीक्षड कर कार्यवाही भी की फिर भी तकनीकी सहायक रोजगार सेवा के प्रधान सचिव पर कोई नहीं पड़ रहा फर्क बेहटा ब्लॉक के ग्राम पंचायते बरेठी भिठिया जालेपुर चंदी भानपुर कतरा रायपुर खेरी पट्टी कुटी सुपौली मानपुर मल्लापुर मुगलपुरा रमवापुर तंबौर देहात इन ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा फर्जी मनरेगा वहीं पर देखी जाए तो हरगांव विकासखंड कहीं पीछे नहीं है फिरोजपुर निगोहा पचेहरा मदनपुर पतला वजीरपुर आज ग्राम पंचायत में हो रहा मनरेगा में फर्जी वाडा एलिया में भी यही हाल कुडका अलीपुर बंडिया महमूदपुर रोहिल्ला प्रीतपुर सरोई सिकटिया आज ग्राम पंचायत में लगाया जा रहा मनरेगा में फर्जी वाला जबकि एपीओ पांडे द्वारा लगातार मनरेगा पर की जा रही कार्रवाई फिर भी नहीं पड़ रहा कोई फर्क अब देखना या होगा खबर छपने के बाद अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी


Post a Comment