बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या* .....

 *बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या* .....

 *आधी रात क्लब से घर लौटे बिजनेसमैन, तभी कट्टा सटाकर बदमाशों ने की धांय-धांय*.....
*...

आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता पटना बिहार


 बिहार की राजधानी पटना


एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. बीती रात बिहार के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोपाल खोमका की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात ये रही कि घटना गांधी मैदान थाना से महज 500 मीटर दूर हुई, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक न तो कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे कारोबारियों में भारी आक्रोश है.

*कौन थे कारोबारी गोपाल खेमका*.....

गोपाल खेमका बिहार के बड़े और जाने माने कारोबारियों में से एक थे. वो पटना में बने मगध हॉस्पिटल के मालिक थे. इसके साथ ही पटना में दवा की कई दुकानों के मालिक थे. इसके अलावा उनकी हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां हैं. पटना के एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है. साथ ही उनके अन्य कई बिजनेस हैं.  देर रात जब गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने गांधी मैदान स्थित ट्विन टावर अपार्टमेंट जा रहे थे. जैसे ही वे अपनी कार से घर के बाहर उतरे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके सिर में कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े. परिजन और स्थानीय लोग उन्हें कंकड़बाग स्थित मॉडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

*गोली चलाने के बाद हथियार लहराते हुए फरार*......

गोली मारने के बाद अपराधी बिल्कुल बेखौफ अंदाज में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. मॉडिवर्सल अस्पताल से घटना की जानकारी गांधी मैदान थाना को दी गई. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि घटना के डेढ़ घंटे बाद तक पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों और कारोबारियों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए.

*बदमाशों को पकड़ने की मांग*.......

परिजनों का आरोप था कि “पटना पुलिस आम आदमी और कारोबारियों की सुरक्षा नहीं करती. सिर्फ शराब तस्करों को पकड़ने और चेकिंग के नाम पर वसूली में लगी रहती है.” गोपाल खोमका की हत्या के बाद पटना के कारोबारी समुदाय में भारी दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही कई बड़े कारोबारी अस्पताल और उनके घर पहुंच गए. सभी ने पुलिस से सुरक्षा देने और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है.

*पहले भी हो चुकी है परिवार में हत्या*......

गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में गोपाल खोमका के बेटे गुंजन खोमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अपने पॉपर मिल जा रहे थे जब उन्हें चार गोलियां मारी गई थीं. इस घटना की भी गुत्थी पूरी तरह नहीं सुलझ पाई थी. फिलहाल, पटना पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं और घटना को लेकर जांच तेज कर दी गई है. गोपाल खेमका के दो बेटे हैं एक बेटे की 2018 में गुंजन खेमका की हत्या हो गई थी. दूसरे बेटे पटना आईजीआईएमएस में डॉक्टर है. 



Post a Comment

Previous Post Next Post