बिहार में एनडीए गठबंधन नीतीश की अगुवाई में लड़ रही चुनाव-इंडी गठबंधन का सीएम फेस नहीं,खींचतान

 बिहार में एनडीए गठबंधन नीतीश की अगुवाई में लड़ रही चुनाव-इंडी गठबंधन का सीएम फेस नहीं,खींचतान


आइडियल इंडिया न्यूज़
विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता कैमूर बिहार



पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज के चुनाव के लिए कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। 300 से अधिक प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। 61 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर 6 नवंबर और दूसरे फेज की 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। दूसरे फेज के प्रत्याशियों की स्थिति 23 अक्टूबर तक साफ होगी। दूसरे फेज के आखिरी दिन तक इंडी गठबंधन में फूट, टिकट बंटवारे पर नाराजगी और अंदरूनी बगावत दिखी।

राजद ने तो नॉमिनेशन का समय खत्म होने से 7 घंटे पहले, पहली बार 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इससे पहले उसके प्रत्याशी नॉमिनेशन भरते रहे। 243 सीटों पर 254 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। यह वीआईपी पार्टी की वजह से हुआ है। आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई (एम) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 6 और मुकेश सहनी की पार्टी ने 15 प्रत्याशी हैं। इस तरह इनकी संख्या 254 हो जाती है। 12 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ उतारे हैं। बिहार चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ कि एनडीए और इंडी गठबंधन ने टिकट बंटवारे को लेकर कोई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फेंस नहीं की। सभी दल नॉमिनेशन के आखिरी समय तक लिस्ट जारी करते रहे।एनडीए तो बिहार में नीतीश की अगुवाई में चुनाव इस बार भी लड़ रही है,लेकिन महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर इस बार भी खींचतान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post