कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिवस, अवसर श्री संतोष कुमार पांडेय की पुस्तक *अग्निजा* का लोकार्पण

 कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिवस, अवसर श्री संतोष कुमार पांडेय की पुस्तक *अग्निजा* का लोकार्पण 

आइडियल इंडिया न्यूज़ 

संजय पांडेय सरस आजमगढ़ 


आजमगढ़। कार्तिक पूर्णिमा का पावन दिवस, अवसर श्री संतोष कुमार पांडेय की पुस्तक *अग्निजा* का लोकार्पण । साक्षी सूर्य, प्रतिभा निकेतन विद्यालय, कवि एवं साहित्यकार गण एवं सवा सौ दर्शक । पूर्ण साहित्यिक वातावरण । साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर राजर्षि द्वय प्रोफेसर रामसुधार सिंह एवं प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह “मयंक” की क्रमशः मुख्य वक्ता एवं अध्यक्ष के रूप में उपस्थिति के बीच भव्य लोकार्पण सम्पन्न हुआ । 



कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्री कौशल कुमार राय के सरस्वती वंदना के पश्चात संस्था अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामसुधार सिंह के अतिरिक्त डा० प्रवेश सिंह, श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष द्वारा अपना विचार व्यक्त किया गया । प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह “मयंक” के अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात श्रीमती शालिनी राय द्वारा आभार व्यक्त किया गया । 


कार्यक्रम का संचालन श्री विजयेंद्र प्रताप श्रीवास्तव “करुण” द्वारा किया गया । कार्यक्रम अभूतपूर्व भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम की सफलता में अपनी सहभागिता देने वाले समस्त आगंतुकों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post